हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना 2021, ऑनलाइन आवेदन, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग निशुल्क कोचिंग, पात्रतादस्तावेजअधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Swarna Jayanti Vidyarthi Anushikshan Yojana HP) (Online Application, Medical and Engineering Free Coaching, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

शिक्षा के क्षेत्र में हमारी देश की सरकार हमेशा कुछ ना कुछ कार्य करती हुई नजर आती है। चाहे वो शिक्षा से जुड़े नए नियम बनाना हो, बच्चों को उच्च शिक्षा देना हो या फिर उनसे जुड़ी योजनाओं को बच्चों के लिए लाना हो। इस बार ये शुरूआत हिमाचल सरकार ने की है जिसने हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत सरकार को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क एनआईटी और जेईई की पढ़ाई कराने का विचार किया है। जिसके तहत सरकार 9 वीं से लेकर 12 वीं तक के बच्चों को इसके लिए मुफ्त कोचिंग दिलाएगी। इस योजना को एक खास मौके पर शुरू किया गया वो है शिक्षक दिवस ताकि शिक्षा में कुछ परिवर्तन लाया जा सके। आइये जानते हैं योजना की जानकारी.

hp swarna jayanti vidyarthi anushikshan yojana

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना 2021 (Swarna Jayanti Vidyarthi Anushikshan Yojana HP)

योजना का नामस्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना
राज्यहिमाचल प्रदेश
घोषणा की गईहिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
लांच की गई5 सितंबर
शुरु की गई15 सितंबर
योजना का उद्देश्यसरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल-इंजीनियर की शिक्षा प्राप्त कराना
लाभार्थीहिमाचल प्रदेश के बच्चे
आधिकारिक वेबसाइटअभी जारी नहीं की गई
हेल्पलाइन नंबरजारी नहीं की गई

एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना उद्देश्य (Objective)

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना को शुरू करने का उद्देश्य है सरकारी स्कूल के बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए तैयार कराना। क्योंकि इसकी कोचिंग लेने के लिए काफी रूपये लगते हैं। ऐसे में ये बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। लेकिन सरकार की इस योजना से उन बच्चों को शिक्षा में बहुत मदद मिलने वाली है। इसलिए सरकार ने शिक्षा के उद्देश्य से इसे शुरू कराया है। ताकि वो इसकी शिक्षा के लिए फ्री कोचिंग क्लास ले सके और आगे पढ़ाई कर सके। इससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना लाभ (Benefit)

  • इस योजना का लाभ विधार्थियों को नौवीं कक्षा से प्राप्त हो जाएगा। जिसमें वो इंजीनियरिंग और मेडिकल से जुड़ी पढ़ाई कर सकते हैं। जिसके बाद उन्हें परीक्षा पास करने में मदद मिलेगी।
  • कई बच्चों को इसकी पढ़ाई करने के लिए काफी रूपये देने पढ़ते हैं जो की वो देने में असमर्थ होते हैं, अब चिंता की आवश्यकता नहीं सरकार उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएगी।
  • इस योजना के शुरू होने के बाद हिमाचल की शिक्षा में बहुत बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर पड़ेगा और साथ ही सुधार भी होगा।

एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना विशेषताएं (Features)

  • हिमाचल सरकार द्वारा जारी की गई योजना के लिए राज्यपाल ने एक बात स्पष्ट की है कि, योजना को एक नहीं बल्कि दो चरणों में लागू किया जाएगा। कोरोना के कारण इससे जुड़ी जो भी पढ़ाई होगी वो सारी ऑनलाइन कराई जाएगी। जिसको जोइन करना बच्चों के लिए अनिवार्य होगा।
  • ये निशुल्क कोचिंग क्लास शनिवार और रविवार सप्ताह के 2 दिन लगाई जाएगी।
  • जैसे की इस योजना के शुरूआत में ही इस बात को स्पष्ट कर दिया गया था, कि योजना को नौवीं से लेकर बाहरवी तक के बच्चों के लिए शुरू किया गया है, तो उन्हें कोचिंग में पढ़ना अनिवार्य होगा। इसमें सबसे पहले बेसिक जानकारी प्राप्त कराई जाएगी। जिसमें गणित और विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं।
  • साथ ही बच्चों को इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी की नीट व जेईई की परीक्षा कैसे होगी उसमें किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएगे।
  • उन बच्चों को इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी कि, कौन सी किताब उनके लिए अच्छी है, और किससे वो अपने स्लेबस फॉलो कर सकते हैं।
  • इसके द्वारा हिमाचल सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगी और बच्चों को अच्छे से अच्छा शिक्षित करेगी।
  • इस योजना के लिए आपको किसी प्रकार की कोई भी धनराशि जमा कराने की जरूरत नहीं होगी। बस आपको अपनी शिक्षा का प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।
  • योजना के अंतर्गत जो भी पढ़ाया जाएगा उसके बारे में पूरी जानकारी आपको सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर जाकर मिल जाएगी।

एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना पात्रता (Eligibility)

  • हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के लिए आपको हिमाचल का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • इसके लिए आपको 9वीं से 12वीं किसी भी क्लास में होना अनिवार्य है तभी आप इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं।
  • इस योजना को राज्य के सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चों के लिए बनाना एवं लागू किया गया है.

एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना दस्तावेज (Documents)

  • इस योजना के लिए आपको आधार कार्ड जरूर जमा कराना होगा। ताकि आपसे जुड़ी सारी जानकारी सरकार के पास जमा हो जाए।
  • योजना के लिए आपको वहां का मूल निवासी होना अनिवार्य है, इसके लिए आपको अपने स्कूल का प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा।
  • अपनी शिक्षा के सर्टिफिकेट भी आपको जमा कराना होगा जरूरी। ताकि सरकार को ये जानकारी रहे की आप किस क्लास में पढ़ रहे हैं।
  • मोबाइल नंबर जरूरी है ताकि आपको इसके बारे में जानकारी समय-समय पर मिलती रहे कि, किस तरह की पढ़ाई आपको करनी है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी अनिवार्य है ताकि विधार्थी की पहचान आसानी से हो सके और उसके लिए आईडी कार्ड बन सके।

एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

अभी इसके लिए सरकार ने कोई भी आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की है। लेकिन जल्द ही सरकार इसके लिए वेबसाइट जारी कर देगी। जिसपर जाकर विधार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ताकि समय रहते वो कोचिंग शुरू कर सके।

एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना आवेदन (Application)

इस योजना के लिए जल्द ही आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे उन्हें आने वाले समय में आसानी से एडमिशन मिल पाएगा। सरकार को इसके लिए आवेदन करने वाले विधार्थियों को किसी भी धनराशि को जमा कराना नहीं पड़ेगा। सीधे जाकर वो इसपर आवेदन पत्र जमा यानि सबमिट कर सकते हैं।

एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना बजट (Budget)

  • किसी भी योजना के लिए सरकार की ओर से एक बजट तैयार किया जाता है। जिसपर हर कोई ध्यान देता है। इसके लिए भी सरकार ने 5 करोड़ की धनराशि की आवश्यकता जाहिर की है। जिसके मिलने के बाद सरकार को फिर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
  • इस योजना में राज्य सरकार मेधावी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रेक्टिकल भी कराएगी। साथ ही उन्होंने इंग्लिश कम्युनिकेशन को भी इस बजट में शामिल किया है।
  • इस योजना में सरकार बच्चों को फ्री शिक्षा तो प्रदान कराएगी ही साथ ही मेधावी छात्रों को 10,0000 की वित्तीय सहायता भी प्रदान कराएगी।

एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इस योजना के लिये जल्द ही वेबसाइट के साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप कॉल करके आवेदन कैसे करना है, इसके लाभ हर छोटी चीज के बारे में कॉल करके पता कर सकते हैं। इससे आपको भी काफी सहूलियत हो जाएगी।

FAQ

Q : हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

Ans : बच्चों की शिक्षा को और ज्यादा उच्च स्तर का बनाना।

Q : हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना का बजट क्या है?

Ans : इस योजना के लिए 5 करोड़ का बजट तैयार किया गया है।

Q : एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना को किसने किया शुरू?

Ans : योजना को हिमाचल सरकार ने किया शुरू।

Q : एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना का किसे मिलेगा लाभ?

Ans : हिमाचल में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा इसका लाभ।

Q : हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना में किस क्लास के बच्चों को किया जाएगा शामिल?

Ans : इस योजना के लिए नौवी से बारवी तक के बच्चों को किया जाएगा शामिल।

अन्य पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *