राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2021, लाभ, प्रमाण पत्र, उद्देश्य, कब शुरू हुई, जनक कौन है, प्रतीक  (National Service Scheme (NSS) Award) (Benefit, Certificate, Objective)

भारत में केंद्रीय और राज्य सरकारों के अलावा और भी ऐसी संस्थाएं, देश के नागरिक, विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में पढ़ रहे युवा, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आदि राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देते हैं। 24 सितंबर 2021, शुक्रवार के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 2019-2020 की राष्ट्र सेवा योजना के विजेताओं को सम्मानित किया। हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार(NSS Award) की। तो आइए हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से जुड़ी मुख्य बातों को आपसे साझा करते हैं। 

national service scheme in hindi

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2021 (National Service Scheme (NSS) Award)

पुरस्कार का नामराष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार/एनएसएस अवार्ड (National Service Scheme Award)
योजना का नामराष्ट्रीय सेवा योजना/एनएसएस (National Service Scheme)
सरकारभारत सरकार
कौन से वर्ष के लिए पुरस्कार दिया गया2019-2020
पुरस्कार कब दिया गया24 सितंबर 2021
किनको सम्मानित किया गयाविश्वविद्यालय/+2 परिषद, एनएसएस इकाइयां, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस स्वयंसेवक जो राष्ट्रीय सेवा में अपना योगदान देते हैं
अधिकारिक वेबसाइटNA
हेल्पलाइन NA

राष्ट्रीय सेवा योजना क्या है (What is National Service Scheme)

राष्ट्रीय सेवा योजना एक केंद्रीय योजना है जिसे वर्ष 1969 में युवाओं किस चरित्र तथा व्यक्तित्व के विकास के लक्ष्य हेतु बनाया गया था। यह योजना महात्मा गांधी के आदर्शों को मानती है। राष्ट्रीय सेवा योजना “स्वयं से पहले आप” जिसे हम अंग्रेजी में कहते हैं “नॉट मी, बट यू” के स्लोगन को अपना आदर्श स्लोगन मानती है। इस योजना का काम सामाजिक मुद्दों पर कार्य करना है और समाज की जरूरतों के अनुसार एनएसएस (NSS) स्वयंसेवक विकसित होते हैं। 

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार श्रेणियां (National Service Scheme Award)

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार की श्रेणियों में कुल मिलाकर 42 पुरस्कारों से विजेताओं को सम्मानित किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार तीन श्रेणियों में बांटी गई है:

  • विश्वविद्यालय/+2 परिषद 
  • एनएसएस इकाइयां
  • एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी/एनएसएस स्वयंसेवक

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार उद्देश्य (Objective)

भारत में राष्ट्रीय सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय/+2 परिषद, एनएसएस इकाइयां, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस स्वयंसेवकों के योगदान को प्रोत्साहन अथवा एक्नॉलेज (acknowledge) करने के लिए दिया जाता है। 

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार पात्रता (Eligibility)

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विश्वविद्यालय/+2 परिषद, एनएसएस इकाइयां, एनएसएस कार्यक्रम, अधिकारी/एनएसएस स्वयंसेवकों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के युवा जो राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देते हैं उन्हें सम्मानित करने का पात्र बनाता है। 

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) किन मुद्दों पर काम करता है (National Service Scheme)

  • एनएसएस स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवार कल्याण, पोषण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रमों पर काम करता है। 
  • एनएसएस महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु भी काम करता है। 
  • इसके अलावा एनएसएस आपदाओं से बचाव और राहत पहुंचाने वाले कार्यक्रम, आर्थिक विकास कार्यक्रम इत्यादि मुद्दों पर भी काम करता है। 

FAQ 

Q : राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से किनको सम्मानित किया जाता है? 

Ans : विश्वविद्यालय/+2 परिषद, एनएसएस इकाइयां, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस स्वयंसेवकों को। 

Q : राष्ट्रीय सेवा योजना कौन से वर्ष में शुरू की गई थी? 

Ans : 1969

Q : राष्ट्रीय सेवा योजना में कुल कितने पुरस्कार दिए जाते हैं?  

Ans : 42 पुरस्कार।

Q : क्या एनएसएस महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु भी काम करती है? 

Ans : हां।

Q : राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेताओं को किसके द्वारा सम्मानित किया गया?  

Ans : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा। 

अन्य पढ़ें –

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *